ग्रामीणों ने की सुरक्षा दीवार लगाने की मांग

रुद्रप्रयाग। मंदाकिनी नदी के बहाव के कारण सुमाड़ी बाजार को खतरा पैदा हो गया है। सुमाड़ी पुनर्वास एवं नव निर्माण संघर्ष समिति ने मंदाकिनी नदी के किनारे पर सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। समिति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
समिति के अध्यक्ष प्रेम लाल, महासचिव चिरंजीव प्रसाद सेमवाल, देवी प्रसाद सेमवाल ने बताया कि बाढ़ से सुमाड़ी कस्बे को काफी क्षति पहुंची है। कई भवन नदी में समा गए, जबकि कई क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होने बताया मंदाकिनी नदी के उफान के कारण लगातार सुमाड़ी बाजार के नीचे कटाव हो रहा है, जिससे पूरा बाजार खतरे की जद में आ गया है।
समिति ने आरोप लगाया कि इस संबंध में शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। समिति के आषाढ़ सिंह उछोली, मुंशी सिंह लिंगवाल, चंद्र सिंह लिंगवाल, मकान सिंह बुटोला, प्रभा डिमरी ने बाजार के नीचे सुरक्षा दीवार लगाने, क्षतिग्रस्त भवनाें के लोगाें को पुनर्वासित करने की मांग की है।

Related posts