मेट्रो के सामने कूदी महिला, दोनों पैर कटे

नई दिल्ली। जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर एक महिला ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर कट गए। घायलावस्था में उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जनकपुरी के नांगली जालिब इलाके निवासी पूनम (25) पति राहुल और डेढ़ साल के बेटे के साथ रहती है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पूनम जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन पहुंची। कुछ देर बाद जैसे ही द्वारका से नोएडा जाने वाली ट्रेन स्टेशन परिसर में घुसी, पूनम ने उसके सामने छलांग लगा दी। यह देखकर वहां अफरातफरी मच गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रेन की चपेट में आने से पूनम के दोनों पैर कट चुके थे। सीआईएसएफ के जवान और मेट्रो कर्मियों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को देखने के बाद पुलिस ने कहा कि पूनम ने खुदकुशी का प्रयास किया है। क्राइम एंड रेलवे के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि फिलहाल महिला बेहोश है। होश में आने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चलेगा।

Related posts