फर्जी कागजात पर लेते थे लोन, तीन धरे

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने फर्जी कागजात के आधार पर लोन लेने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुशील कुमार उर्फ संदीप कुमार, पवन कुमार गोयल उर्फ विशाल गोयल और उसकी पत्नी निकिता गोयल उर्फ साक्षी गोयल के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों की 18 चेक बुक, 15 पैन कार्ड और आठ एमटीएल के बिल बरामद हुए हैं। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. पी. करुणाकरन ने बताया कि सुभाष प्लेस थाने में एक निजी बैंक अधिकारियों ने शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लोगों ने नकली पेपर देकर बैंक को एक करोड़ से अधिक का चूना लगा दिया। पुलिस को संदीप ने बताया कि उसने नकली पेपर के जरिए बैंक से 56.15 लाख रुपये का लोन लिया था। वहीं विशाल ने इसी तरह 51.19 लाख रुपये लोन लिया था। आरोपियों ने बताया कि पहले नकली पेपर के जरिय वोटर आईकार्ड और पैनकार्ड तैयार किया जाता था।

Related posts