पंचायत उपचुनावों के लिए 60 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

हमीरपुर। जिला में पंचायत उपचुनावों के लिए विसात विछ चुकी है। दो पंचायत समिति सदस्यों सहित कुल 17 पंचायत सदस्यों के पदों के लिए 60 प्रत्याशी मैदान में है। उपचुनावों में दो पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के रिक्त पद भरे जाने हैं। 5 दिसंबर के दिन कुल 4 प्रत्याशियों, 6 दिसंबर को 21 और अंतिम दिन कुल 35 सदस्यों ने नामांकन भरा है। ग्राम पंचायत कश्मीर और ग्राम पंचायत मझोंग सुल्तानी के वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। ग्राम पंचायत सकरोह में प्रधान पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। ग्राम पंचायत बड़ा ग्रां में 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। ग्राम पंचायत उट्टप में उपप्रधान पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। ग्राम पंचायत डाडू में उपप्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी आमने सामने हैं। ग्राम पंचायत क्ष्याह लोहाखरियां में पंचायत सदस्य के पद के लिए 2, फस्टे में 5, जोल सप्पड़ में 2, सपाहल पंचायत में के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य के लिए 2, ग्राम पंचायत रैली में 4, बधानी में वार्ड सदस्य के लिए छह, कोट लंागसा में 5 सदस्यों ने नामाकंन पत्र भरा हैं। विकास खंड नादौन के तहत आने वाली ग्राम समिति धनेटा में समिति सदस्य के लिए 4 और बिझड़ी की बल्ह विहाल में 7 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करवाया है। जिला अंकेक्षण अधिकारी एवं डीपीओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्याशी 12 दिसंबर शाम 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

Related posts