पाकिस्तान: PM पद के लिए शरीफ और फहीम में होगी टक्कर

लाहौर: सर्वसम्मति से मत के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी पांच जून को होने वाले नए प्रधानमंत्री के चुनावों में पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ के खिलाफ वरिष्ठ नेता मखदूम अमीन फहीम को उतारेगी। पूर्व संघीय मंत्री फहीम पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पार्लियामेंट्रियन्स के अध्यक्ष हैं। चुनाव आयोग के पास पार्टी इसी नाम से पंजीकृत है।

पांच जून को नेशनल असेंबली में होने वाले चुनावों में फहीम पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी होंगे। हालांकि पीपीपी का यह कदम पीएमएल-एन के नवाज शरीफ को संसद के 342 सदस्यीय निचले सदन में प्राप्त बहुमत को प्रभावित नहीं करेगा। पीएमएल-एन नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में शरीफ के तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव एक औपचारिकता मात्र होगी।

पीपीपी ने पहले यह संकेत दिया था कि दूसरे राजनैतिक दलों के साथ सामंजस्य बैठाने की नीति को जारी रखने के लिए वह शरीफ के पक्ष में मतदान कर सकती है। वर्ष 2008 के चुनावों में जब पीपीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी तब उसकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार युसूफ रजा गिलानी नेशनल असेंबली में निर्विरोध चुन लिए गए थे।

Related posts