एक महीने के अंदर लेंगे कसाब की मौत का बदला’

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की मौत से बौखलाई तहरीक-ए-तालिबान ने एक महिने के अंदर उसकी मौत का बदला लेने की धमकी दी है। 26/11 के दोषी अजमल कसाब को भारत में फांसी पर लटकाए जाने का बदला लेने के लिए उसके लड़ाके अमृतसर और हैदराबाद में मौजूद हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान (जुनदुल्लाह गुट) के प्रवक्ता अहमद मारवत ने बुधवार को एक अज्ञात जगह से बताया कि हम एक महीने के भीतर भारत से कसाब का बदला ले लेंगे। उसकी मौत बेकार नहीं जाएगी। हमारे गुट के कई लड़ाके अमृतसर और हैदराबाद में मौजूद हैं। वे जल्द ही कसाब का बदला लेंगे। उसने कहा कि एक कसाब की मौत के बाद वैसे ही कई जेहादी शहादत के लिए तैयार बैठे हैं।

इससे पहले तालिबान के एक अन्य गुट ने भी कसाब का बदला लेने के लिए भारत में हमले धमकी दी है। यह गुट 2009 से लेकर अब तक पाकिस्तान में सुरक्षाकर्मियों, खुफिया एजेंसियों, बाजार और मस्जिद को अपना निशाना बनाकर हजारों लोगों की हत्याएं कर चुका है।

गौरतलब है कि कसाब को कसाब को 21 नवंबर, 2012 को सुबह साढ़े सात बजे कसाब को यरवडा जेल में फांसी दी गई।

Related posts

Leave a Comment